पाकुड़: पाकुड़िया के तालवा ग्राम में रविवार को आयोजित जिला ओल चिकी शिक्षक संघ की बैठक में सभी प्राथमिक स्कूलों में संथाली लिपि ओल चिकी में पढ़ाई शुरू करने की मांग की गई है।
बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष पियूष हांसदा ने की।बैठक में हांसदा ने सरकार से राज्य के सभी प्राथमिक स्कूलों में संथाली मातृभाषा व लिपि ओल चिकी में पढ़ाई शुरू करवाने की मांग की।
उन्होंने कहा कि इससे न सिर्फ बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा बल्कि भाषा और भी प्रखर व मुखर होगी।
साथ संथाली संस्कृति व परंपरा भी को मजबूती मिलेगी।
मौके पर संघ की जिला सचिव सुशांति किस्कू, मसीह मरांडी, नरेश मरांडी, सुमी हांसदा आदि दर्जनों ओल चिकी शिक्षक मौजूद थे।