नई दिल्ली : Congress महासचिव केसी वेणुगोपाल (K. C. Venugopal) ने सोमवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने देश में लोकतंत्र को खत्म कर दिया है।
उन्होंने कहा, इस ‘तानाशाही’ के खिलाफ सभी विपक्षी दलों (Opposition Parties) को एकजुट होकर इसका मुकाबला करने की जरूरत है।
उद्धव ठाकरे से KC वेणुगोपाल ने की मुलाकात
वेणुगोपाल शाम को मुंबई (Mumbai) पहुंचे और उन्होंने शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के साथ आधे घंटे से अधिक समय तक बैठक की जिसके बाद दोनों नेताओं ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया।
वेणुगोपाल ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमला करते हुए कहा, ‘‘हमने देखा है कि कैसे मोदी और अमित शाह द्वारा लोकतंत्र (Democracy) को नष्ट कर दिया गया है।
मोदी की तानाशाही के खिलाफ साथ मिलकर लड़ने के लिए सभी विपक्षी दलों में आम सहमति है।’’
कांग्रेस के साथ उद्धव ठाकरे गुट- वेणुगोपाल
वेणुगोपाल बोले, ‘‘कांग्रेस का उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (UBT) के साथ पूरी एकजुटता है। हम सब इस बात पर सहमत हैं कि हमें इन ताकतों (BJP) से मिलकर लड़ना है।’’
मीडिया के एक सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘मैंने उद्धव जी से सोनिया (गांधी) जी से मिलने दिल्ली आने का अनुरोध किया है। फिर राहुल गांधी भी निश्चित तौर पर मुंबई आएंगे।’’
उद्धव ठाकरे ने मोदी सरकार पर जमकर साधा निशाना
उद्धव ने संवाददाता सम्मेलन में PM मोदी का नाम लिए बगैर केंद्र की मौजूदा सरकार के लिए ‘नरभक्षी’ और ‘सत्ता का भूखा’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया।
शिवसेना (UBT), कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने महा विकास आघाड़ी का गठन किया था जो पिछले साल जून तक महाराष्ट्र में सत्ता में रही।
एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्व में कुछ MLAs की बगावत के कारण शिवसेना में विभाजन हो गया। इसके बाद, शिंदे BJP के समर्थन से CM बने।