इस्लामाबाद: अनाधिकृत रूप से कब्जा किए गए गिलगित बालटिस्तान क्षेत्र में चुनाव संपन्न होने के बाद जैसे ही परिणाम पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी के पक्ष में आए तो पूरे क्षेत्र में व्यापक प्रदर्शन शुरू हो गए हैं।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि लेजिसलेटिव असेंबली के चुनाव में हेराफेरी हुई है। गिलगित बालटिस्तान के 24 चुनावी क्षेत्रों में रविवार को चुनाव संपन्न हुए थे।
हजारों की संख्या में लोग मंगलवार रात से सड़कों पर हैं, उनके हाथों में झंडे थे और वे चुनाव में हुई धांधली के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे।
अपने समर्थकों से बात करते हुए पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चेयर पर्सन बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि लोगों के मत चोरी किए गए हैं । गिलगित बालटिस्तान के मतों की चोरी हुई है।
पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) की वाइस प्रेसिडेंट मरियम नवाज ने भी प्रदर्शनकारियों की भीड़ को संबोधित किया। एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि जो भी हम पर जुल्म करेगा, हम उसके खिलाफ खड़े होंगे और लड़ते हुए मर जाएंगे। जब तक हमारे मांगों को नहीं मान लिया जाता तब तक हम प्रदर्शन करते रहेंगे।