रांची: Central Sarna Sangharsh Committee (केन्द्रीय सरना संघर्ष समिति) की ओर से Sarna Dharma Code Mang को लेकर 11 नवंबर को दिल्ली में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
धरना प्रदर्शन (Demonstration) को सफल बनाने के लिए रविवार को प्रधान कार्यालय कांके रोड रांची में बैठक हुई। बैठक का अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष शिवा कच्छप एवं संचालन महादेव उरांव ने किया ।
केन्द्रीय सरना संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष शिवा कच्छप (Shiva Kachhap) ने कहा कि सरना धर्म कोड की मांग को खारिज करना और इसे राजनीति की संज्ञा देना सही नहीं है।
12 नवंबर को जंतर मंतर दिल्ली में महाधरना दिया जायेगा
हम विरोध के बजाये आदिवासियों (Tribals) के लिए अलग धर्म कोड नाम पर आदिवासियों के लिए अलग धार्मिक मान्यता के प्रयास का स्वागत करते हैं, क्योंकि हम सबका लक्ष्य एक है। सरना से आदिवासी पूजा स्थल का बोध होता है, तो उसके नाम पर धर्म के नाम से क्या गलत है।
उन्होंने बताया कि केन्द्रीय सरना संघर्ष समिति, राष्ट्रीय आदिवासी समाज ,सरना धर्म रक्षा अभियान के सहयोग से भारत सरकार को विचार और फैसला के लिए मजबूर करने के लिए 11 नवम्बर को संविधान क्लब दिल्ली (Constitution Club Delhi) में प्रतिनिधि सभा और 12 नवंबर को जंतर मंतर दिल्ली में महाधरना दिया जायेगा।
इसका तैयारी जोरों से चल रही है। अगर केंद्र सरकार (Central Government) जल्द फैसला नहीं लेती है और वार्ता का दरवाजा नहीं खोलती है तो वृहद जनजागरण अभियान चलायेंगे।
इस बैठक (Meeting) में मुख्य रूप से महादेव उरांव, मंगल उरांव, संगीता गाड़ी, सती तिर्की, कुईली उरांव, अनिता उरांव, मीणा देवी, बसंती कुजूर, भानू उरांव , मनोज उरांव, गुड्डू उरांव, कुलदीप उरांव, बितो तिर्की, अनिमा खड़िया, अन्नु मुंडा, शोमा तिर्की, सिटीयो उरांव सहित अन्य शामिल थे।