Demonstration at Columbia University in support of Palestine: कोलंबिया विश्वविद्यालय (Columbia University) और सिटी कॉलेज में फलस्तीन समर्थकों के प्रदर्शन करने पर पुलिस कार्रवाई में लगभग 300 लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया गया है। न्यूयॉर्क शहर के Mayor Eric Adams ने यह जानकारी दी।
लॉस एंजिलिस स्थित कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय (UCLA) में बुधवार को फलस्तीन समर्थक और इजराइल समर्थक समूहों के बीच झड़प हो गई।
फलस्तीन समर्थक और इजरायल समर्थक प्रदर्शनकारियों के बीच रात भर यूसीएलए परिसर में हिंसक झड़प हुई और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए दंगा रोधी साजो-सामान के साथ पुलिस पहुंची। लोगों ने एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकी। लाठियों से लैस कुछ लोग दूसरों को पीटते नजर आए। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कितने लोग घायल हुए हैं।
पुलिस ने पिछले दो हफ्तों में पूरे अमेरिका में अन्य परिसरों में फलस्तीन-इजराइल संघर्ष (Palestine-Israel Conflict) को लेकर किए जा रहे प्रदर्शनों पर भी कार्रवाई की है और करीब 1,000 से अधिक प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है। लॉस एंजिल्स के मेयर करेन बैस ने सोशल मीडिया मंच ‘X’ पर एक पोस्ट में हिंसा को ‘‘घृणित और अक्षम्य’’ बताया।
कोलंबिया से कुछ ही दूरी पर, न्यूयॉर्क के City College में, प्रदर्शनकारियों की कॉलेज के मुख्य द्वार के बाहर पुलिस के साथ झड़प हुई।
इस बीच, फ्लैगस्टाफ स्थित Northern Arizona University में दंगारोधी पुलिस ने मंगलवार देर रात प्रदर्शन स्थल को खाली करा लिया और प्रदर्शन कर रहे 20 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इससे पहले प्रदर्शनकारियों को स्थान खाली करने या कार्रवाई की चेतावनी दी थी।