कोलकाता: शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) पास करने वाले 2014 के परीक्षार्थी शिक्षक उम्मीदवारों का धरना प्रदर्शन मंगलवार को लगातार दूसरे दिन जारी है।
मंगलवार सुबह से साल्टलेक स्थित शिक्षा विभाग के मुख्यालय (Education Department Headquarters) विकास भवन के सामने बड़ी संख्या में अभ्यर्थी धरने पर बैठे हैं।
नियुक्ति की मांग को लेकर लगातार आंदोलने कर (Movements) रहे अभ्यर्थी हम होंगे कामयाब गाने के अंग्रेजी वर्शन “वी शैल कम ओवर वन डे” गाने गा गा कर परीक्षार्थी विरोध प्रदर्शन (Student Protest) कर रहे हैं।
सैकड़ों की संख्या में एकत्रित हुए उम्मीदवारों ने सड़कों पर बैठकर नारेबाजी शुरू की है।
कई उम्मीदवार बीमार पड़ गए थे
एक दिन पहले सोमवार को भी इसी तरह से साल्टलेक के करुणामयी स्थित शिक्षा विभाग मुख्यालय के (Education Department Headquarters) पास सैकड़ों छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया था।
इस दौरान उनकी पुलिस के साथ धक्का-मुक्की और हाथापाई भी हुई थी। इसमें कई उम्मीदवार बीमार पड़ गए थे।
मंगलवार को एक बार फिर विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ है। सैकड़ों की संख्या में एकत्रित हुए प्रदर्शनकारी (Protesters Gathered) यहां नारेबाजी कर (Sloganeering) रहे हैं।
पुलिस भी तैनात है ताकि शिक्षा विभाग मुख्यालय के (Education Department Headquarters) अंदर किसी को भी घुसने से रोका जा सके।
लगातार आंदोलन तेज होता जा रहा है
उल्लेखनीय है कि 2014 में पास हुए 16 हजार से अधिक उम्मीदवारों को अभी तक नौकरी नहीं मिली है जबकि केवल 1585 को Interview के लिए बुलाया जाएगा।
High Court के आदेश के बावजूद सभी को अभी तक नौकरी नहीं मिलने की वजह से लगातार आंदोलन तेज होता जा रहा है।