पलामू: डालटनगंज बाजार (Daltonganj Market) क्षेत्र के सब्जी के थोक व्यवसायियों (wholesalers) ने मंडी लगाने या फिर बाजार समिति में दुकान आवंटन करने की मांग को लेकर गुरुवार को समाहरणालय में प्रदर्शन किया और फिर नगर आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपा।
व्यवसायियों का नेतृत्व भाकपा के जिला सचिव ने किया
व्यवसायियों का नेतृत्व भाकपा (CPI) के जिला सचिव रुचिर तिवारी ने किया।
बातचीत के दौरान सब्जी व्यवसायियों ने आश्वस्त किया कि उनके द्वारा सड़क किनारे दुकानें लगाने से किसी तरह की जाम की स्थिति नहीं बनती है।
सुबह 6 से 8 बजे तक व्यवसाय होता है। प्रशासन ने सड़क किनारे जो लाइन खींच रखी है, उसके अंदर रहकर दुकानें लगाई जाती है। उन्होंने कहा कि इसका अवलोकन किया जा सकता है।
व्यवस्थित नजर आने पर कोई निर्णय लिया जायेगा
व्यवसायियों की बात सुनने के बाद नगर आयुक्त रवि आनंद ने कहा कि पूर्व की तरह शुक्रवार को सभी दुकानें संबंधित जगह पर लगाए और मैं उसका निर्धारित अवधि में निरीक्षण करूंगा।
व्यवस्थित नजर आने पर कोई निर्णय लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि शहर में जाम की समस्या नहीं बनने दी जाएगी।
जाम जिस माध्यम से बनेगा, उसे ठीक करने का प्रयास निगम प्रशासन हर हाल में करेगा।
लंबे समय से उनकी दुकानें मुख्य बाजार क्षेत्र में लगती आई
रुचिर तिवारी ने कहा कि नगर निगम के द्वारा आनन-फानन में बिना जांच पड़ताल किए एकतरफा आदेश कर देना कि शहर में थोक मंडी नहीं लगेगी।
सरकारी बस डिपो भेजना, व्यवसायियों के पेट पर लात मारने के समान है। नगर आयुक्त से वार्ता के बाद सब्जी व्यवसायियों ने कहा कि उन्हें उजाड़ने से पहले बसाने के बारे में प्रशासन को सोचना चाहिए।
लंबे समय से उनकी दुकानें मुख्य बाजार क्षेत्र में लगती आई है। ऐसे में या तो उन्हें उसी स्थान पर लगाने की अनुमति दी जाए या फिर बाजार समिति में दुकानें बनाकर आवंटित की जाए।
नगर आयुक्त को दिए ज्ञापन में हस्ताक्षर करने वाले
नगर आयुक्त को दिए ज्ञापन में हस्ताक्षर करने वाले सब्जी व्यवसायियों के अध्यक्ष पलामू सदर मुस्तफा कमाल, गौस मोहम्मद, मो. आजाद, सन्नू सिद्दीकी, मो. असलम, लड्डू राइन, मो. दानिश, शहजाद, कुर्बान अंसारी, नसीम खान, जीशान खान, आसीफ खान, पिंटू राइन, सोनू राइन, बिक्की खलीफा, मो. अख्तर, राजेन्द्र प्रसाद, गुड्डू राइन, बिहारी राइन, मिनहाज राइन, अब्दुल मनान अली, आसीफ अली, आरीफ अली सहित अन्य लोग शामिल थे।