रांची: झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) के नए भवन के बाहर HEC के विस्थापितों ने अपनी मांगों को लेकर बुधवार को प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों (Protesters) में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थीं।
महिलाओं ने कहा कि जिस जगह पर झारखंड हाई कोर्ट बना है वह उनके पूर्वजों की जमीन है, जहां पर खेती का काम होता था। आज उनके पास कोई रोजगार नहीं है।
महिलाओं ने हाई कोर्ट के नए भवन में नौकरी की मांग की
हाई कोर्ट के नए भवन में बाहर के लोगों को नौकरी दी जा रही है लेकिन यहां के स्थानीय लोगों को नौकरी नहीं मिल रही है।
महिलाओं ने हाई कोर्ट के नए भवन में नौकरी की मांग की। साथ ही कहा कि उन्होंने HEC कारखाने के लिए जमीन दी थी लेकिन अब यहां हाई कोर्ट बन गया है।
ऐसे में यहां के स्थानीय लोगों को हाई कोर्ट के नए भवन में किसी तरह की नौकरी मिलनी चाहिए।
महिलाओं ने कहा कि उनके बच्चे पढ़े लिखे हैं। उन्हें उनकी जमीन के बदले हाई कोर्ट में किसी भी तरह का रोजगार दिया जाए।
प्रदर्शन में शकुंतला देवी, मंजू तिर्की, सीता देवी, सुकून देवी, उर्मिला देवी, उषा देवी समेत अन्य महिलाएं शामिल थीं।