डेंगू का कहर : धनबाद जिले में मिले अब तक 15 मरीज

एलाइजा जांच शुरू होने से पहले स्वास्थ्य विभाग (health Department) दावा कर रहा था कि जिले में एक भी डेंगू का मरीज नहीं है। लेकिन जैसे ही जांच शुरू हुई, मरीज मिलने लगे हैं।

Digital News
1 Min Read

धनबाद: धनबाद जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से 15 मरीज मिल चुके हैं। जिन क्षेत्रों से मरीज मिल रहे हैं, वहां स्वास्थ्य विभाग कंटेनर (health department container)सर्वे के साथ लार्वानाशी दवा का छिड़काव करा रहा है।

सिविल सर्जन (civil surgeon) डॉ सी बी प्रतापन ने बताया कि SNMMCH के माइक्रोबायोलॉजी विभाग (microbiology department)में कुल 28 रक्त नमूनों को Eliza जांच के लिए भेजा गया था, जिसमें 8 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इस जांच में झरिया समेत धनबाद सदर से 8 मरीज मिले हैं। सभी मरीज SNMMCH में भर्ती हैं।

इन क्षेत्रों में बनाया गया hotspot

जिले में डेंगू की जांच शुरू होने के बाद झरिया समेत बरमसिया, मनईटांड़ और लोदना खपड़धौड़ा क्षेत्र हॉटस्पॉट बन गया है। Eliza जांच में शुक्रवार 15 सितंबर को एक बार फिर झरिया से 3, धनबाद सदर से 5 नए मरीज मिले हैं। एलाइजा जांच शुरू होने से पहले स्वास्थ्य विभाग (health Department) दावा कर रहा था कि जिले में एक भी डेंगू का मरीज नहीं है। लेकिन जैसे ही जांच शुरू हुई, मरीज मिलने लगे हैं।

Share This Article