जमशेदपुर में डेंगू का मिला एक संदिग्ध मरीज

News Aroma Media
1 Min Read

Jamshedpur Dengue News: कुछ महिने पहले डेंगू (Dengue) के मरिज़ों की संख्या मे अचानक वृद्धि आई थी। अब लंबे समय के बाद जमशेदपुर (Jamshedpur) में फिर से डेंगू की एक संदिग्ध मरीज मिली है।

सर्दी खांसी और बुखार की शिकायत पर भर्ती महिला में डेंगू का संदेह होने पर अस्पताल में सर्विलांस टीम (Surveillance Team) को सूचना दी थी।

मरीज टेल्को कॉलोनी निवासी महिला का इलाज फिलहाल टाटा मोटर्स अस्पताल (Tata Motors Hospital) में चल रहा है, जहां से सैंपल एकत्र कर सर्विलांस टीम ने जांच के लिए MGM मेडिकल कॉलेज के माइक्रोलॉजिक विभाग (Micrologic Department) में भेज दिया।

Share This Article