नई दिल्ली: कोरोना वैक्सीनेशन के बीच डेनमार्क और आस्ट्रिया से डराने वाली खबर आई है। डेनमार्क ने एस्ट्राजेनेका वैक्सीन लेने के बाद ब्लड क्लॉटिंग की शिकायत मिली है।
इसके बाद एस्ट्राजेनेका वैक्सीन पर अस्थाई रूप से रोक लगा दी गई है।
ऑस्ट्रिया में भी ब्लड क्लॉटिंग से एक व्यक्ति की मौत होने की खबर है, जिसके बाद यहीं भी एस्ट्राजेनेका वैक्सीन के इस्तेमाल पर अस्थाई रूप से रोक लगा दी गई है।
यही नहीं, एस्ट्राजेनेका वैक्सीन के कारण मिल रही शिकायतों को ध्यान में रखते हुए अब यूरोप के अन्य छह देशों में भी कोविड वैक्सीन पर अस्थायी रोक लगा दी गई है।
डेनिश हेल्थ अथॉरिटी के निदेशक सोरेनब्रोस्ट्रोम ने कहा कि डेनमार्क और यूरोप के देशों में वैक्सीन के बाद से कुछ गंभीर परिणाम देखने को मिले हैं।
हम डेनिश मेडिसिन एजेंसी के साथ मिलकर कोई जवाब देंगे।
हेल्थ एजेंसी ने कहा कि एस्ट्राजेनेका वैक्सीन के टीकाकरण पर फिलहाल 14 दिनों के लिए रोक लगा दी गई है।
डेनमार्क में जिस व्यक्ति को ब्लड क्लॉटिंग की शिकायत हुई है, उसके बारे में हेल्थ एजेंसी ने कोई भी जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया है।
हालांकि इस पूरे मामले पर एस्ट्राजेनेका ने कहा कि हमारी वैक्सीन में गुणवत्ता को लेकर किसी भी तरह की कोई कोताही नहीं बरती गई है।
हमने वैक्सीन को तैयार करने में हर मानदंडों का पालन किया है।
हमारी वैक्सीन के साइड इफेक्ट के किसी गंभीर मामले की अब तक पुष्टि नहीं हुई है। वास्तविक स्थिति का पता लगाने के लिए हमारी टीम डेनमार्क और ऑस्टिया के संपर्क में है।