दंतेवाड़ा: जिले के अरनपुर थानाक्षेत्र के गोदेरास के जंगल में शनिवार सुबह 05.30 बजे डीआरजी के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई।
मुठभेड़ में जवानों ने दो इनामी महिला नक्सलियों मलांगेर एरिया कमेटी की सदस्य पांच लाख रुपये के इनामी हिड़मे कोहराम एवं सीएनएम इंचार्ज एक लाख रुपये की इनामी नक्सली पोज्जे को मार गिराया है।
जवानों ने मौके से मारे गए दोनों महिला नक्सलियों के शव के साथ हथियार और अन्य सामग्री भी बरामद किया है। दंतेवाड़ा एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने इस मुठभेड़ के दौरान और भी नक्सलियों के घायल होने की आशंका जताई है।
दंतेवाड़ा एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि शुक्रवार देर रात मुखबिर से गोदेरास के जंगलों में 60 से 70 की संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी।
सूचना पर डीआरजी की एक टीम को मौके पर के लिए रवाना किया गया था। डीआरजी की टीम ने मौके पर पहुंचकर इलाके की घेराबंदी के दौरान नक्सलियों ने जवानों को देख लिया।
जिसके बाद नक्सलियों ने जवानों पर फाईरिंग शुरू कर दी, हमला होता देख जवानों की जवाबी कार्रवाई में दो महिला नक्सली मारी गई। जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगलों का फायदा उठाकर भाग निकले।
मुठभेड़ के बाद इलाके की सर्चिंग में जवानों ने मारे गए दो महिला नक्सलियों का शव बरामद कर लिया है। मारे गए महिला नक्सली की शिनाख्त मलांगेर एरिया कमेटी की सदस्य पांच लाख रुपये के इनामी हिड़मे कोहरामे के रूप में हुई है। वहीं, मारी गई दूसरी महिला नक्सली की पहचान निलवाया एरिया के मलांगेर एरिया कमेटी की सीएनएम इंचार्ज और एक लाख रुपये इनामी नक्सली पोज्जे के रूप में हुई है। घटनास्थल से जवानों ने दो पिस्टल, एक देसी कट्टा, विस्फोटक सामाग्री, कम्युनिकेशन डिवाइस और कैम्प सामग्री बरामद किया है।