बिजली के पोल पर चढ़ गया 22 साल का युवक, 3 घंटे की मशक्कत के बाद…

NDRF की टीम ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे सकुशल नीचे उतारा। उसे पास के ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है

News Aroma Media
2 Min Read

देवघर: जिले के पालोजोरी प्रखंड के कुंजोड़ा स्थित आमगाछी गांव में 22 वर्षीय युवक मैथन से कहलगांव जाने वाली 400 केवीए के ट्रांसमिशन लाइन (Transmission Line) के पोल पर चढ़ गया और खूब ड्रामेबाजी की।

NDRF की टीम ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे सकुशल नीचे उतारा। उसे पास के ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।

युवक का नाम अनिल यादव (Anil Yadav) है और वह पास के ही गांव का रहने वाला है। बताया जाता है कि युवक शुक्रवार तड़के तीन बजे के आसपास पोल पर चढ़ गया।

तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतार लिया गया

जिस समय युवक पोल पर चढ़ा उस वक्त ट्रांसमिशन लाइन में करंट दौड़ रही थी लेकिन गनीमत रही कि युवक करंट के संपर्क में नहीं आया। इसकी जानकारी मिलते ही इलाके के लोगों ने फौरन स्थानीय विधायक रणधीर सिंह को इसकी सूचना दी।

रणधीर सिंह (Randhir Singh) ने इस बाबत फौरन जिले के उपायुक्त विशाल सागर से बात कर युवक के सकुशल रेस्क्यू ऑपरेशन करने को कहा। इसके बाद जिलाधिकारी ने फौरन मैथन के अधिकारियों से बात कर आनन-फानन में एक बचाव दल को रवाना किया।

- Advertisement -
sikkim-ad

बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर सबसे पहले युवक को रस्सी के सहारे पोल पर स्थिर किया ताकि वह नीचे गिर न सके। इस बीच NDRF की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतार लिया गया।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply