देश ही नही विदेश के लोगों ने भी बाबा मंदिर में किया दान, करीब 14 लाख…

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

देवघर: श्रावण के पवन महीने में देश भर से लोग बाबा मंदिर (Baba Mandir) के दर्शन करने के लिए आते हैं। बता दें कि इस बार विदेशियों (Foreigners) ने भी हिन्दू धर्म पर आस्था दिखाई है।

खोले गए सभी विकास कोष

गुरुवार को बाबा मंदिर प्रभारी और सह-एसडीओ दीपांकर चौधरी (Co-SDO Dipankar Chowdhary) के निर्देशानुसार, देवघर में स्थित बाबा मंदिर के सहायक प्रभारी और देवीपुर CO सुनील कुमार के पर्यवेक्षण में, सभी विकास कोष को खोला गया।

कड़ी सुरक्षा के बीच हुई पैसों की गिनती

इसके अलावा, मंदिर के दान पात्र को कड़ी सुरक्षा के बीच खोला गया। दान पात्र से निकले पैसों को गिनती के लिए, मंदिर प्रशासनिक भवन में रखा गया। इससे पहले, 2 जुलाई 2023 को, बाबा मंदिर के प्रांगण स्थित सभी दानपत्रों को खोला गया था।

बाबा मंदिर में कुल 19 विकास कोष

श्रावण मास में भक्तों द्वारा दिए गए दान को बाबा मंदिर परिसर के 19 विकास कोष से निकाला गया।

इन विकास कोष से निकले नोट और सिक्कों की अधिक मात्रा होने के कारण, सभी मंदिर कर्मियों को इसकी गिनती में शामिल किया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

करीब 14 लाख की हुई आमदनी

श्रावणी मेले के पहले 2 जुलाई के बाद, गुरुवार को लगभग 10 बजे से गिनती शुरू हुई और लगभग 4 बजे तक सम्पन्न हुई।

इस दौरान, बाबा मंदिर विकास कोष से कुल 14 लाख 38 हजार 942 रुपये की आमदनी हुई।

विदेशी करेंसी भी शामिल

इसके अलावा, दान पात्र से नेपाली 725 करेंसी, ऑस्ट्रेलियाई 5 डॉलर और अमेरिकी 11 डॉलर प्राप्त हुए हैं।

कौन कौन रहे शामिल

इस अवसर पर, मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त, मंदिर अधीक्षक सोना सिन्हा, शशि मिश्र, रमेश कुमार मिश्र, प्रदीप झा, संबोध कुमार, चंदन कुमार, संतोष पांडेय, भोला भंडारी आदि मौजूद थे।

Share This Article