डकैतों ने कारोबारी परिवार को बंधक बनाकर की लूटपाट, घर में लगे CCTV को…

सबसे पहले घर में लगे CCTV के DVR को क्षतिग्रस्त किया। गृह स्वामी बालेश्वर मंडल के बेटे के साथ मारपीट की

News Aroma Media
1 Min Read

देवघर : सोमवार की देर शाम को देवघर के देवीपुर थाना स्थित पैसापुर गांव में हथियार बंद 8 से 10 डकैतों (Dacoits) ने एक कारोबारी परिवार (Business family) को बंधक बनाकर डकैती की।

सबसे पहले घर में लगे CCTV के DVR को क्षतिग्रस्त किया। गृह स्वामी बालेश्वर मंडल के बेटे के साथ मारपीट (Fighting) की। फिर घर पर रखे सारे गहने और 10-12 लाख नकद लूटकर भाग निकले।

मामले की जांच कर रही पुलिस

बताया जाता है कि ग्रामीण जब उन डकैतों का पीछा करने लगे तो उन्होंने धारदार हथियार फेंककर हमला किया। लगातार फायरिंग भी की।

सूचना मिलने पर देवीपुर थाना प्रभारी धनजंय सिंह और सदर SDPO (Dhananjay Singh and Sadar SDPO) दल बल के साथ मौके पर पहुंचे हैं और मामले की जांच में जुटे हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply