देवघर: हार्ट अटैक (Heart attack) के कारण श्रावणी मेले (Shravani Fair) में ही 3 कांवरियों की जान जाने की सूचना मिली है।
प्रशासनिक ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, बासुकीनाथ में दो और देवघर में एक कांवरिये की मौत (Kanwariya’s Death) हुई है।
बिहार, यूपी और ओडिशा के श्रद्धालु
बताया जाता है कि अलग-अलग समय में दुमका में बाबा बासुकीनाथ के दरबार में पहुंचे बिहार के कटिहार निवासी 49 साल के रंजीत कुमार वर्मा और उत्तरप्रदेश के भदोही जिले के छनौरा गांव के 55 साल के रामू साकेत की मौत हो गई है।
दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर स्वास्थ्य विभाग के वाहन से दोनों डेड बॉडी को उनके घर भेज दिया गया है।
उधर, देवघर में ओडिशा की एक महिला श्रद्धालु 60 साल की रूबी मिश्रा (Ruby Mishra) की मौत हो गई। उनकी डेड बॉडी को भी पोस्टमार्टम के बाद घर भेज दिया गया है।