देवघर : आने वाले समय में निगमवासियों को आवारा कुत्ताें के खौफ से काफी हद तक छूटकारा मिल सकेगा। इसकी नसबंदी कराई जाएगी।
इसके लिए निगम की ओर से निविदा निकाली जा रही है। एनजीओ, जानवरों के जनसंख्या नियंत्रण की दिशा में काम करने वाली संस्था, एनिमल वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन से 15 मार्च तक निविदा मांगी गई थी।
कार्य के लिए तीन साल की अवधि की निर्धारित की गई है। निविदा प्राप्त करने वाले संस्था की ओर से कुत्तों की नसबंदी करने की दिशा में काम करना शुरू कर देगा।
इसके अलावा शहर में बसहा (सांड) को नियंत्रण करने के लिए भी निगम की ओर से पहल शुरू कर दी गई है।
नगर प्रशासक नगर प्रबंधक सतीश कुमार दास सहित बैद्यनाथधाम चेंबर ऑफ कॉमर्स सहित अन्य संस्था व गणमान्य व्यक्तियों के दल को अध्ययन के लिए बनारस भेजेगा।
वहां पर बसहा पर नियंत्रण रखने के तौर-तरीके के बारे में अध्ययन किया जाएगा। बैद्यनाथधाम चैबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पंकज पंडित व उनकी टीम ने कुत्ताें की नसबंदी व सांड का नियंत्रण करने को लेकर लगातार आवाज उठाई है।
कुत्ताें की नसबंदी के लिए निविदा निकाली गई है। बसहा पर नियंत्रण रखने की जानकारी लेने के लिए टीम को बनारस भेजा जाएगा।
निविदा का निपटारा होने के तुरंत बाद नसबंदी की प्रक्रिया शुरू करा दी जाएगी। वहीं टीम के वापस लौटने के बाद प्राप्त अनुभव के आधार पर नियंत्रण करने का कार्य किया जाएगा।