महेंद्र यादव मर्डर कांड में पुलिस ने अब तक 11 आरोपियों को किया अरेस्ट, न्यायिक हिरासत में…

पुलिस की मानें तो पकड़े गए आरोपियों में 3 नाबालिग भी शामिल है। उसमें कांड के नामजद 2 अभियुक्त शामिल हैं

News Aroma Media
1 Min Read

देवघर : चंद दिन पहले कुंडा थाना अंतर्गत दुधनियां गांव में हुए महेंद्र यादव मर्डर मामले (Mahendra Yadav murder case) में पुलिस ने अब तक 11 आरोपियों को अरेस्ट कर कोर्ट के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

पुलिस की मानें तो पकड़े गए आरोपियों में 3 नाबालिग भी शामिल है। उसमें कांड के नामजद 2 अभियुक्त शामिल हैं। मोबाइल की जांच टेक्निकल सेल से कराने पर कई अहम सुराग मिलने की बात कही जा रही है। अभी छापेमारी (Raid) की जा रही है।

पुलिस ने अलग-अलग आरोपियों के घर छापेमारी के क्रम में अलग-अलग ठिकाने से 3 पिस्टल, 5 जिंदा कारतूस, 8 खोखा, हत्याकांड में प्रयुक्त की गयी 2 काले रंग की बजाज पल्सर बाइक और 4 मोबाइल बरामद की है।

Share This Article