Deogarh Snatching Case: देवीपुर थाना क्षेत्र के बलथरवा गांव के पास सुनसान जगह पर हाइवा चालक से छिनतई का मामला (Snatching Case) सामने आया। इस मामले में 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
घटना में शामिल एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। हाइवा चालक की पहचान सीमावर्ती राज्य बिहार के जमुई जिला अंतर्गत लक्ष्मीपुर बाजार निवासी मुद्रिका कुमार यादव के रूप में हुई है।
कैसे हुई लूट?
हाइवा चालक ने बताया कि वह अन्य हाईवा चालक के साथ मिलकर गाड़ी से मारगोमुंडा की ओर जा रहा था। रात के समय बुढ़ई-जमुआ सड़क बलथरवा गांव स्थित सुनसान सड़क पर एक लकड़ी रखी हुई थी।
जिसे देखकर सभी गाड़ी चालक में अपने-अपने गाड़ी को रोका उतर कर देखा। दो चालक ने मिल कर लकड़ी को हटाने का प्रयास कर रहे थे। उसी क्रम में छिपे हुए चार-पांच अपराधी लाठी व हरवे हथियार से लैस होकर निकला ।
एक अपराधी ने मारपीट करना शुरू कर दिया। दूसरे अपराधी में पत्थर से हाईवा का सीसा में मार दिया। जिससे गाड़ी छतिग्रसत हो गया । इसके बाद सभी अपराधियों ने बारी-बारी से चालक छोटू यादव से 3000, मंटू यादव से 4000, विजय यादव से 4000, मुद्रिका कुमार यादव से 6000 हजार रुपए छीन कर फरार हो गए। पुलिस ने छापेमारी कर घटना में शामिल अरविंद यादव को गिरफ्तार किया। बाकी के अपराधियों की तलाश जारी है।