देवघर: सारठ पालाजोरी मार्ग पर सोमवार को गोपीबांध पवार हाउस के समीप अपराधियों ने पेट्रोल पंप कर्मी से 7.76 लाख रुपये लूट लिए।
बताया जाता है कि पालाजोरी के बसहा के समीप स्थित भारत पेट्रोलियम कंपनी के पेट्रोल पंप के दो कर्मचारी पैसा जमा कराने बाइक से सारठ एसबीआइ जा रहे थे।
इसी बीच पावर हाउस के पास एक बाइक सवार ने पंप के कर्मचारियों को रोका।
अपराधियों ने पंप कर्मचारियों की आंख में मिर्च पाउडर छिड़क दिया।
इसी दौरान दो अन्य बाइक पर सवार अपराधी भी वहां पहुंचे, जहां अपराधियों ने पेट्रोल पंप कर्मियों से 7.76 लाख रुपये लूट लिए। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है।