देवघर: जसीडीह थाना की पुलिस ने ट्रक गायब मामले में कुल आठ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
एसडीपीओ कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि 23 जनवरी को बिहार के पटना जिले के रहनेवाले मयूरा अथमल गोला निवासी गुलाब कुमार अपने साथियों के साथ जसीडीह थाना पहुंचकर अपने ट्रक को गायब कर देने की प्राथिमिकी दर्ज कराया था।
जसीडीह पुलिस अनुसंधान के क्रम में पाया कि गुलाब कुमार पहले अपने साथियों के साथ पटना में ही अपनी ट्रक को बेचकर फाइनेंस कंपनी के लोन से बचने के लिए षड्यंत्र रचा था और झूठी प्राथिमिकी दर्ज कराई थी।