Deoghar Airport : हवाई यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी। Jharkhand के देवघर एयरपोर्ट (Deoghar Airport) पर अब खराब मौसम में भी विमानों की नाइट लैंडिंग (Night Landing) आसानी से हो सकेगी।
अब यात्रियों को उसे मामले में किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
1 अप्रैल 2024 को DGCA (डायरेक्टर जेनरल ऑफ सिविल एविएशन) ने देवघर एयरपोर्ट में नाइट लैंडिंग की अनुमति दे दी है।
अब Deoghar से हर मौसम में 24 घंटे विमान उड़ान भर सकेंगे और लैंड कर सकेंगे। इससे फ्लाइट कैंसिल होने की जो समस्या होती थी, इससे निजात मिलेगी।
दिल्ली, कोलकाता, पटना, रांची के अलावा अब दूसरे बड़े शहरों के लिए भी उड़ानें शुरू करने का रास्ता अब साफ हो गया है।
इससे न सिर्फ देवघर, बल्कि संताल परगना और आसपास के इलाके के विमान यात्रियों को फायदा मिलेगा।
दूर हो चुकी हैं सारी अड़चनें
बता दें कि अड़चनें दूर होने और देवघर एयरपोर्ट पर सारी सुविधाएं बहाल होने के बाद DGCA ने अप्रूवल दिया है।
इसके लिए स्लॉट भी DGCA ने एलॉट कर दिया है. इस सुविधा के बहाल होने पर अब A-321 टाइप और इसके समकक्ष एयरक्राफ्ट (Aircraft) लैंड और टेक ऑफ करने के लिए तैयार हैं।