देवघर और गोड्डा में कई ठिकानों पर रेड मार रही ED व IT टीम, जमीन और शराब…

ED की टीम गोड्डा में कारोबारी मुकेश बजाज समेत कई अन्य लोगों के ठिकानों पर पहुंची और छापेमारी शुरू कर दी

News Aroma Media
1 Min Read

रांची : सोमवार की सुबह से झारखंड के देवघर और गोड्डा (Deoghar and Godda) के कई ठिकानों पर एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (ID) की टीम रेड (Income Tax Department Raid) मार रही है।

बताया जा रहा है कि चारुशीला ट्रस्ट की जमीन और शराब कारोबार को लेकर छापेमारी चल रही है।

इनके यहां चल रही छापेमारी

ED की टीम गोड्डा में कारोबारी मुकेश बजाज समेत कई अन्य लोगों के ठिकानों पर पहुंची और छापेमारी शुरू कर दी।

देवघर में उमाशंकर सिंह, संजय मालवीय, महेश लाठ समेत कई अन्य लोगों के ठिकाने पर आयकर विभाग की टीम छापेमारी कर रही है।

इस कारण हो रही छापेमारी

जिनके यहां छापेमारी चल रही है, बताया जाता है कि सभी का कनेक्शन चर्चित शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी से रहा है। सभी लोग पहले शराब व जमीन कारोबार से जुड़े थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

बता दें कि योगेंद्र तिवारी (Yogendra Tiwari) को बीते दिनों ED ने गिरफ्तार किया था। पूछताछ के क्रम में ही योगेंद्र तिवारी ने अपने अन्य सहयोगियों के नाम ईडी को बताए हैं। उसके बाद छापेमारी शुरू की गई है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply