Deoghar Bijli Chori: बिजली ऑफिस मधुपुर (Madhupur) के Assistant Engineer सोमेश कुमार ने 10 लोगों पर अवैध रूप से बिजली चोरी करने के मामले में थाने में FIR दर्ज कराई है।
सहायक अभियंता सोमेश कुमार ने पुलिस को कहा है कि झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (Jharkhand Electricity Distribution Corporation Limited) के निर्देश विभाग के अन्य मिस्त्रियों के साथ शहरी क्षेत्र के कुण्डू बंगला रोड, सत्याबाबू लेन, नीमतल्ला रोड और भेड़वा नवाडीह मोहल्ले में औचक निरीक्षण को निकले थे।
इस बीच कई घरों की बिजली लाइन की जांच की गई। जांच के दौरान मीटर से बाईपास, छेड़छाड़ और टोका लगाकर अवैध रूप से बिजली प्रयोग करते हुए दस लोगों को पकड़ा गया ।
इनके द्वारा बिजली चोरी किए जाने से विभाग को करीब बारह लाख रुपए राजस्व का नुकसान पहुंचा है। विभाग के द्वारा इन लोगों पर जुर्माना किया गया है। पुलिस FIR दर्ज कर छानबीन में जुटी है।