देवघर: जिले के मोहनपुर प्रखंड के जियापानी गांव में रविवार को डोभा में डूबने (Drowning in Dobha) से गांव के राजेंद्र यादव के दो बच्चों की मौत (Death of Children) हो गई। मृतकों में प्रियंका कुमारी (9) और उसका छोटा भाई प्रिंस कुमार (4) हैं। इस घटना से पूरे गांव में मातम है।
ग्रामीणों के अनुसार दोनों बच्चे गांव के अन्य बच्चों के साथ अपने घर से करीब 500 मीटर दूर खेत में खेल रहे थे। इसी दौरान प्रिंस कुमार का पैर फिसल गया और वह डोभा में गिरकर डूबने लगा।
बचाने के लिए बहन प्रियंका कुमारी भी डोभा में कूद गई
उसे बचाने के लिए बहन प्रियंका कुमारी (Sister Priyanka Kumari) भी डोभा में कूद गई। डोभा की गहराई करीब आठ फुट बताई जा रही है। सूचना मिलते ही घरवाले दौड़ का घटनास्थल पर पहुंचे और बच्चों को डोभा से निकाला।
दोनों की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही रिखिया थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की और शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल देवघर भेज दिया।