देवघर : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) 9 अक्टूबर को देवघर का दौरा कर सकते हैं। इस संभावित दौरे के मद्देनजर 6 अक्टूबर को DC विशाल सागर व SP अजीत पिटर डुंगडुंग समेत अन्य पदाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल सिकटिया बराज का निरीक्षण (Sikatiya Barrage Inspection) किया।
मौके पर DC ने शिलान्यास स्थल, सभास्थल व हैली पैड का मुआयना किया। बरसात में हैलीपैड में जलजमाव हो, हैलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थिल के बीच यातायात का पुख्ता इंतजाम व सभा स्थल की तैयारी पर अधिकारियों का विशेष ध्यान रहा।
जून में भी थी शिलान्यास की तैयारी
बता दें कि जल संसाधन विभाग (Department of Water Resources) ने सिकटिया मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना के तहत 534 करोड़ रुपये की लागत से सिकटिया बराज का पानी देवघर व जामताड़ा जिले में पहुंचाने की योजना बनाई है।
इस बराज का पानी इन दोनों जिलों के 27 पंचायत के 109 गांव के खेतों तक पहुंचाया जाएगा। गौरतलब है कि जून माह में भी शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारी की गयी थी लेकिन ऐन मौके पर मौसम खराब होने के कारण मुख्यमंत्री (Chief Minister) कार्यक्रम स्थल तक नहीं पहुंच सके और लोगों को वापस लौटना पड़ा था।