देवघर में पिस्टल के साथ दो बदमाश गिरफ्तार

Central Desk
1 Min Read

Deoghar Criminals Arrested: पुलिस ने बुढ़ई थाना क्षेत्र से पिस्टल-गोली के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार (Arrest) किया है। गिरफ्तार आरोपितों में शमीम अंसारी उर्फ सोनू और मो फिरोज अंसारी शामिल हैं।

दोनों आरोपित बूढ़ेई थाना (Budhei Police station) क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस ने मो. शमीम अंसारी उर्फ सोनू के पास से एक Pistol , 6 गोली, 5500 रुपये नकदी जबकि मो. फिरोज अंसारी के पास से तीन गोली बरामद किया है।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि रविवार की रात बुढ़ई थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली थी कि पावरचक के निवासी मो शमीम अंसारी उर्फ सोनू घर में हथियार लाया है।

सूचना पर मधुपुर SDPO और अंचल निरीक्षक पुलिस की टीम ने छापेमारी (Raid) कर पावरधक (नावाडीह) निवासी आरोपितों को पकड़ा और बरामदगी की।

Share This Article