झारखंड में Facebook पर मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट पर डिस्काउंट देने का लालच देकर फंसा रहे साइबर अपराधी

News Aroma Media
2 Min Read

देवघर: साइबर अपराधी लोगों को फेसबुक Facebook के माध्यम से मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट आदि बहुत ही कम कीमत पर देने के नाम पर  साइबर अपराधी झांसा देकर अपने जाल में फंसा रहे हैं।

इससे बुद्धिजीवी भी ठगी का शिकार रहे हैं। ऐसा ही मामला चितरा कोलियरी के नई कॉलोनी में प्रकाश में आया है।

इस ठगी की घटना को लेकर पीड़ित ऑनलाइन खरीदारी से शर्मिंदा हैं, जिस कारण उन्होंने अपना नाम भी नहीं छापने का आग्रह किया है।

ठगी की घटना को लेकर एक व्यक्ति ने बताया कि फेसबुक पर 2299 रुपए में टैबलेट कैश ऑन डिलीवरी की शर्त पर उपलब्ध करने की बातें एक कंपनी की तरफ से आई थी।

झारखंड में Facebook पर मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट पर डिस्काउंट देने का लालच देकर फंसा रहे साइबर अपराधी

- Advertisement -
sikkim-ad

कम कीमत पर टैबलेट मिलने के लालच में खरीदने का ऑर्डर दे दिया। 18 अगस्त को शॉपिंग की सूचना दी गई। 23 अगस्त को दो मोबाइल नंबरों से सूचना दी गई कि पार्सल आ गया है ले लें।

क्वार्टर में नहीं रहने के कारण 23 तारीख को डिलीवरी ब्वॉय को कहा कि 24 को आने के लिए।

क्वार्टर में नहीं रहने के कारण 23 तारीख को डिलीवरी ब्वॉय को कहा कि 24 को आए।

24 को जब उक्त नंबर पर संपर्क किया गया तो सूचना मिली कि कोई पार्सल नहीं आया है। इसपर उन्होंने कहा कि उन्हें पार्सल नहीं लेना है, रिटर्न कर दें। 26 अगस्त को पुन: एक नंबर से सूचना दी गई कि पार्सल ले लें।

डिलीवरी ब्वॉय ने बताया कि वह मधुपुर से आया है। डिलीवरी ब्वॉय पार्सल देने के लिए जल्दबाजी दिखाने लगा।

हालांकि पार्सल पर किस कंपनी से टैबलेट की आपूर्ति की गई है का भी जिक्र नहीं था, लेकिन विश्वास कर पार्सल ले लिया गया। पार्सल खोलने पर डब्बे के अंदर टैबलेट की जगह कागज का टुकड़ा मिला।

Share This Article