देवघर डीसी ने अधिकारियों को संविधान के प्रस्तावना की शपथ दिलाई

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

देवघर: उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने समाहरणालय प्रांगण में सभी पदाधिकारियों, अधिकारियों व कर्मियों को संविधान दिवस के अवसर पर संविधान के प्रस्तावना की शपथ दिलायी।

साथ ही 11 मौलिक कर्तव्यों से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी गयी।

इस दौरान उपायुक्त ने देश में कानून का शासन स्थापित करने तथा जन सामान्य में कानून के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए संविधान के प्रस्तावना में अंकित जनतांत्रिक मूल्यों से जुड़ी विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि आज का दिन शपथ लेने का दिन है कि हम सब देश के लोकतंत्र की मजबूती के लिए काम करें, जिससे संविधान निर्माता डॉ भीम राव अम्बेडकर का सपना साकार होगा।

Share This Article