देवघर DC और SP ने बाबा मंदिर का किया निरीक्षण

News Aroma Media
1 Min Read

देवघर: उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री और एसपी धनंजय कुमार सिंह ने शुक्रवार को बसंत पंचमी के संभावित भीड़ एवं श्रद्धालुओं के हर संभव सुविधा, सुरक्षा एवं स्वास्थ्य-व्यवस्था को लेकर रुटलाइन, बाबा मंदिर प्रांगण और आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया।

इस दौरान उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक और उचित दिशा निर्देश दिया।

साथ हीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से रूटलाईन में पड़ने वाले सभी बिजली के खम्बों को बेरिकेड करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल को दिया।

रूटलाइन निरीक्षण के क्रम में डीसी ने अतिक्रमण, साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, अलाव की आवश्यकताओं को पूर्णरूप से दुरुस्त करने का निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिया।

साथ ही बाबा मंदिर में जलार्पण के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए क्यू कॉम्प्लेक्स के हॉलों में स्पाईरल की व्यवस्था, सभी शौचालय की सफाई, शुद्ध पेयजल की व्यापक व्यवस्था के साथ स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश नगर निगम के वरीय अधिकारियों को दिया, ताकि आने वाले श्रद्धालु बाबा का जलार्पण के पश्चात एक सुखद अनुभूति प्राप्त कर अपने गंतव्य की ओर प्रास्थान करें।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article