देवघर: उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री ने सदर अस्पताल का निरीक्षण कर कोविड वैक्सिन को लेकर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान उपायुक्त ने डिस्ट्रिक्ट और रीजनल वार्ड में कोविड वैक्सिन को लेकर पूर्ण हो चुके कार्यों एवं वाकिंग कूलर, वाकिंग फ्रीज़र, बिजली व्यवस्था आदि की व्यवस्थाओं से अवगत हुए।
उन्होंने कोरोना वैक्सीन के रख रखाव व टीकाकरण को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।
इसके अलावे निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वैक्सिन को लेकर की गई आवश्यक तैयारियों को दुरुस्त रखें, ताकि वैक्सिन आने के बाद किसी प्रकार की समस्या का सामना न करने पड़े।
साथ ही उन्होंने वैक्सीन को सुरक्षित रखे जाने संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों के प्रशिक्षण, वैक्सीनेशन एवं आब्जर्वेशन की व्यवस्था, आइस कंडीशनिंग की व्यवस्था तथा डाक्यूमेंटेशन की व्यवस्थाओं आदि से अवगत हुए।
उपायुक्त ने बताया कि प्रथम चरण में निजी व सरकारी अस्पतालों से जुड़े हेल्थ वर्करों का टीकाकरण सबसे पहले होगा।
इनमें आशा वर्कर, स्टाफ नर्स, चिकित्सक, नर्सिंग सिस्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, सहायक कर्मचारी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एएनएम एमपीएचडब्ल्यू), आशा फैसिलिटेटर, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाडी वर्कर व सहायिका का टीकाकरण होगा।
इसके अलावा उन्होंने बताया कि टीकाकरण के लिए केंद्र पर तीन रूम बनाए जा रहे हैं।
इसमें वेटंग एरिया, वैक्सीनेशन रूम, ऑब्जर्वेशन रूम होगा।
यदि किसी को टीका के दौरान रिएक्सन होता हैं तो उसके लिए टीकाकरण केंद्र कीट उपलब्ध करवा दिया गया हैं।
टीकाकरण रूम में चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी रहेगी।
वैक्सिन के एक वाइल में 10 लोगों को टीका दिया जायेगा। प्रत्येक व्यक्ति को पांच एमएल कैरोना वैक्सीन की दवा दी जायेगी।