देवघर: उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष, सदस्य एवं तीर्थ-पुरोहितों समाज के प्रतिनिधियों के साथ बाबा बैद्यनाथ मंदिर से जुड़े विभिन्न बिंदुओ पर विस्तृत चर्चा की गई।
इस दौरान उपायुक्त ने कोरोना संक्रमण को लेकर श्रद्धालुओं हेतु मंदिर में प्रवेश प्रतिबंधित होने की स्थिति को देखते हुए मंदिर प्रांगण व आसपास के क्षेत्रों में सौंदर्यीकरण और मरम्मती से जुड़े कार्यों को करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।
इस बाबत उन्होंने बताया कि बाबा मंदिर बन्द रहने से हो रही परेशानियों और आर्थिक सहायता को लेकर सरकार आवश्यक कदम उठा रही है। जल्द ही जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक कार्य किया जाएगा।
डीसी ने तीर्थ-पुरोहित समाज के प्रतिनिधियों को आश्वस्त करते हुए कहा की तमाम परिस्थितियों को देखते हुए सहायत हेतु हर संभव प्रयास किया जाएगा।