देवघर डीसी ने की मत्स्य विपणन समिति की समीक्षा बैठक

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

देवघर: उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में मंगलवार को मत्स्य विपणन के लिए गठित समिति की समीक्षा बैठक हुई।

इस दौरान उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में मत्स्य पालन को उद्योग के रूप में विकसित करने की आवश्यकता है, ताकि यहां के कृषक बेहतर विकल्प के रूप में मत्स्य पालन से आपको जोड़ सकें।

बैठक में उपस्थित प्रगतिशील मत्स्य कृषक एवं प्रखण्ड मत्स्य प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए उपायुक्त ने वर्तमान में मत्स्य पालन की वास्तुस्थिति पर चर्चा करते हुए होने वाली समस्याओं व मिलने वाली सुविधाओं से अवगत हुए।

साथ हीं सभी आश्वस्त करते हुए उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सुविधा आप सभी उपलब्ध कराने का प्रयास किया जायेगा, ताकि देवघर जिले में मत्स्य पालन को उद्योग के रूप में विकसित किया जा सके।

समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रखण्ड स्तर पर मत्स्य समिति को पूर्ण रूप से एक्टिव करते हुए ज्यादा से ज्यादा कृषक मित्रों को मछली पालन से जोड़ते हुए उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान किये जा सके।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article