देवघर: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में गुरूवार को मधुपुर विधानसभा उप चुनाव के सफल संचालन को लेकर बैठक हुई।
मौके पर उपायुक्त ने कहा कि आपसी समन्वय स्थापित करते हुए निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से अपने-अपने स्तर की तैयारियों को ससमय पूर्ण कर लें, ताकि आने वाले समय में किसी प्रकार की समस्या का सामना करना न पड़े।
साथ हीं बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए मतदान केन्द्रों की संख्या में इजाफा किया जाना है।
ऐसे में सभी बूथों पर आवश्यक सुविधा के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अपने-अपने क्षेत्रों के बूथों का निरीक्षण कर आवश्यक सभी बिन्दुओं की जांच करते हुए उप चुनाव से संबंधित किये गये कार्यों का प्रगति प्रतिवेदन तय समय पर जिला निर्वाचना कार्यालय को भेजना सुनिश्चित करें।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने उप चुनाव में वाहनों की उपलब्धता व उपयोग के साथ विभिन्न सुरक्षा बिन्दुओं पर चर्चा करते सभी बूथों पर चुनाव कर्मी की प्रतिनियुक्ति, उप चुनाव के दौरान बाहर से आने वाले सशस्त्र बल के जवानों, अधिकारियों, पुलिस के जवानों आदि के आवासन पर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।
साथ हीं उप चुनाव के दौरान दिब्यांग मतदाताओं की सुविधा, मॉडल बूथ, एएमएफ के तहत बूथों पर की जाने वाली व्यवस्थाओं को सुविधापूर्ण तरीके से पूर्ण करने का निर्देश दिया।
समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने कहा उप चुनाव को देखते हुए आवश्यक तैयारियों के साथ मतदाताओं को जागरूक करते हुए शतप्रतिशत मतदान कराने का प्रयास सुनिश्चित करें।
मतदाताओं को वोट के महत्व को लेकर प्रेरित करने के उदेश्य से मधुपुन विधानसभा अन्तर्गत स्वीप कार्यक्रम के तहत व्यापक पैमाने पर कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक करें, ताकि जिले में एक भी मतदाता मतदान से वंचित न हो।