देवघर: बाबा बैद्यनाथ मंदिर की व्यवस्था सम्बन्धी जानकारी लेने गुरुवार को डीसी मंजूनाथ भजंत्री निरीक्षण के लिए पहुंचे और आसन्न पर्व-त्यौहारों सहित अन्य विशिष्ठ अवसरों के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है।
उन्होंने बाबा मंदिर में सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर दण्डाधिकारियों व पुलिस प्रतिनियुक्ति के साथ मंदिर प्रांगण व आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे की उपलब्धता एवं अन्य सुरक्षा मानकों की वास्तुस्थिति की भी जानकारी ली।
संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आने वाले दिनों में नववर्ष, बसंत पंचमी, महाशिवरात्री को लेकर श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा होगा।
ऐसे में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य सुरक्षा मानकों के साथ मास्क की अनिवार्यता मंदिर प्रांगण में पूर्ण रूप से लागू हो, ताकि सभी की बेहतरी का ख्याल रखा जा सके।
उन्होंने आने वाले पर्व त्योहारों को देखते हुए बाबा मंदिर प्रभारी को निर्देशित किया कि कोविड नियमों के अनुपालन के साथ बाबा मंदिर में जलार्पण के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए क्यू काॅम्प्लेक्स के हाॅलों में स्पाईरल की व्यवस्था, सभी शौचालय की सफाई, पेयजल की व्यवस्था के साथ स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि आने वाले श्रद्धालु बाबा का जलार्पण के पश्चात एक सुखद अनुभूति प्राप्त कर पुनः अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करे।