देवघर DC ने होल्डिंग पॉइंट कार्यों का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश

Central Desk
1 Min Read

देवघर : उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने गुरूवार को बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था और विधि-व्यवस्था का जायजा लिया गया।

इस दौरान वे शीघ्र दर्शनम कूपन को लेकर बनाये जा रहे टी जंक्शन के कार्यों का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को तय समयानुसार कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया।

डीसी ने श्रद्धालुओं को सुगम जलार्पण व भीड़ व्यवस्था को लेकर बन रहे होल्डिंग पॉइंट के कार्यों की वस्तुस्थिति का जायजा लिया।

साथ ही शेष बचे कार्यो के अलावा निविदा की प्रकिया को जल्द शुरू करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को देते हुए मंदिर प्रांगण के अलावा मंदिर आसपास के क्षेत्रों को थर्मोकोल के बाद अब प्लास्टिक मुक्त बनाने की दिशा में कार्य करते हुए लोगों को जागरूक करने सहित जरूरी कार्यवाही करने को कहा है।

Share This Article