देवघर डीसी ने वेयर हाउस का किया निरीक्षण

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

देवघर: उपायुक्त-सह-निर्वाचन पदाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने शनिवार को कल्याणपुर स्थित वेयर हाउस का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने वेयर हाउस के विधि-व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था के साथ आवश्यक पहलुओं की वास्तुस्थिति से अवगत हुए।

इसके अलावे निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने वेयर हाउस गेट पर लगाये गये सील की जांच करते हुए परिसर में प्रतिनियुक्त जवानों के साथ परिसर व कमरों में लगे सीसीटीवी कैमरे एवं अग्निशमन यंत्रों का अवलोकन करते हुए समय-समय पर फायरबाॅक्स मशीनों की जाँच करते रहने का निदेश संबंधित अधिकारियों को दिया।

साथ हीं उपायुक्त ने सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं के अलावा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सभी मापदण्डों के अनुपालन को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया।

Share This Article