देवघर डीसी ने किया वेयर हाउस का निरीक्षण

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

देवघर: कल्याणपुर स्थित वेयरहाउस का निरीक्षण उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने किया।

उपायुक्त ने निरीक्षण के क्रम में भारत निर्वाचन आयोग के प्रावधानों के अनुरूप वेयरहाउस की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का निर्देश अधिकारियों को दिया।

उन्होंने बीयू, सीयू एवं वीवीपीएटी के फर्स्ट लेवल चेकिंग के संदर्भ में आवश्यक जानकारी ली।

विदित हो कि भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार फर्स्ट लेवल चेकिंग के लिए हैदराबाद के ईसीएल के 10 इंजीनियर को अधिकृत किया गया है।

वह भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुसार एफएलसी का कार्य कर रहे हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

एफएलसी कार्य के अनुश्रवण के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने आदेश जारी किया है।

इसमें अपर समाहर्ता चंद्रभूषण सिंह को वरीय पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है।

इसके साथ ही जिला पंचायती राज पदाधिकारी परमेश्वर मुंडा को नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है। वे वेयरहाउस के इंचार्ज भी रहेंगे।

Share This Article