देवघर डीसी ने Bird FLU को लेकर सर्तकता बरतने का दिया निर्देश

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

देवघर: डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग, कृषि, वन विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ सतर्क व सावधान रहने का निर्देश दिया है।

साथ हीं जिले के सभी पाल्टी फार्म एवं घरेलू पक्षी (कबूतर, मूर्गा एवं बत्तख आदि) के सम्पर्क में आने वाले लोगों के प्रति विशेष सतर्कता और निगरानी करने की आवश्यकता है।

इसके अलावा उपायुक्त ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा है कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण के साथ-साथ बर्ड फ्लू को लेकर आपकी सावधानी ही आपके परिवार को सुरक्षित रख सकती है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए वर्तमान में संबंधित विभागों के अधिकारियों को उपायुक्त ने रैपिड एक्सन टीम का गठन करते हुए पीपीई किट, जरूरी कैमिकल और जेसीबी मशीन की उपलब्धता पूर्व से हीं सुनिश्चित करने का निदेश दिया।

इसके अलावा जिला पशुपालन पदाधिकारी को अपने स्तर से प्रतिदिन खैरियत प्रतिवेदन, निदेशक पशु, स्वास्थ्य एवं उत्पादकता संस्थान कांके को भेजना सुनिश्चित करते हुए प्रत्येक माह बर्ड फ्लू का नमूना निदेशक पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादकता संस्थान को भेजना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article