देवघर DC ने जिले के सभी पंचायत मुखिया के साथ की बैठक

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

देवघर: DC मंजूनाथ भजंत्री (DC Manjunath Bhajantri) की अध्यक्षता में शनिवार को जिले के सभी पंचायतों के मुखिया के साथ बैठक हुई।

उन्होंने कहा कि सकारात्मक सोच (Positive thinking) के साथ पंचायतों में जमीनी स्तर पर कार्य करने की आवश्यकता है।

बेहतर प्रदर्शन करने वाले मुखिया कोपुरस्कृत किया जायेगा

DC ने कहा कि जिले के सभी पंचायतों में 31 जनवरी तक सर्वजन पेंशन योजना (Sarvajan Pension Yojana) के शत प्रतिशत लाभुकों को जोड़ा जाना है।

उन्होंने इस बाबत अधिकारियों (Officers) को निर्देश भी दिया है। सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले मुखिया को मुखिया ऑफ दी मंथ के रूप में चयनित कर पुरस्कृत किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि बेहतर व सुव्यवस्थित पंचायत भवनों के रख-रखाव व नियमित उपयोग होने वाले पंचायतों के 10 मुखियाओं को एक अप्रैल को सम्मानित किया जाएगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने पंचायतों में संचालित योजनाओं (Plans) की समीक्षा करते हुए लंबित योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश भी दिया।

Share This Article