रांची: देवघर (Deoghar) DC मंजूनाथ भजंत्री चुनाव कार्य (Election Work) से हटाए जाएंगे। जानकारी मिली है कि राज्य सरकार ने इसकी सहमति दे दी है।
सरकार ने यह सहमति केंद्रीय निर्वाचन आयोग (Central Election Commission) द्वारा देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री को चुनाव कार्य से हटाने से संबंधित निर्देश पर मंतव्य मांगने के बाद दी है।
कोई DC चुनाव कार्य में रहें, यह जरूरी नहीं
सरकार ने दी गई सहमति में इस बात का उल्लेख किया है कि कोई DC चुनाव कार्य में रहें, यह जरूरी नहीं है। सरकार ने अब राज्य निर्वाचन आयोग को यह सहमति दे दी है।
अब राज्य निर्वाचन आयोग केंद्रीय निर्वाचन आयोग को इस बारे में जानकारी उपलब्ध कराएगा। उसके बाद केंद्रीय निर्वाचन आयोग देवघर डीसी को निर्वाचन कार्य से हटाने का पत्र जारी करेगा।
BJP सांसद निशिकांत दुबे ने की थी शिकायत
उल्लेखनीय है कि गोड्डा (Godda) के BJP सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने केंद्रीय चुनाव आयोग से शिकायत कर देवघर DC को चुनाव कार्य से हटाने को लेकर विचार करने का आग्रह किया था।
उन्होंने कहा था कि चुनाव कार्य के लिए किसी अन्य अधिकारी को जिम्मेदारी दी जाए। इस विकल्प पर विचार किया जा सकता है। केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने इस पर निर्णय लेते समय बीते 31 अक्टूबर को राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा था।
इस पर राज्य निर्वाचन आयोग ने राज्य सरकार से सुझाव मांगा था। सरकार ने इस बाबत अपनी सहमति राज्य निर्वाचन आयोग को दे दी है।