देवघर: टाॅक टू डीसी कार्यक्रम के माध्यम से जिले के 90 से अधिक प्रज्ञा केन्द्रों से लोगों ने वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के द्वारा अपनी समस्याओं व सुझावों को उप विकास आयुक्त संजय सिन्हा के समक्ष रखा गया।
इस दौरान एक-एक कर प्रखण्ड वार तरीके से जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के फरियदीयों की समस्याएं सुनी एवं आश्वस्त किया कि उनके सभी समस्याओं की जल्द से जल्द जाँच कराते हुए शिकायतों का समाधान किया जाएगा।
साथ हीं उप विकास आयुक्त ने कई लोगों को तय समय के अनुसार कार्यालय आकर मिलने को कहा गया, ताकि उनकी समस्याओं का सही तरीके से निराकरण किया जा सके।
कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त ने लोगों से शौचालय निर्माण से जुड़े कार्यों की अद्यतन स्थिति से अवगत हुए।
साथ हीं शौचालय के इस्तेमाल को लेकर लोगों को जागरूक करते हुए इसका पूर्णरूप से उपयोग करने की बात कही।
इसके अलावे टाॅक टू डीसी कार्यक्रम के दौरान ज्यादातर समस्याएं सामाजिक सुरक्षा अधीन मिलने वाले विधवा पेंशन, वृद्धा पेन्शन, दिव्यांग्ता पेंशन, जन वितरण प्रणाली अंतर्गत दी जाने वाली अनाज, राशन कार्ड नहीं बनने संबंधी, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि से संबंधित थे, जिसपर संज्ञान लेते हुए उप विकास आयुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में निदेशित किया कि उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के निदेशानुसार टाॅक टू डीसी कार्यक्रम में आये हुए शिकायतों को निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर करें।