देवघर: सिंघवा चांदपुर के बीच डढ़वा नदी के पीडब्ल्यूडी कूप के समीप पानी में एक अज्ञात व्यक्ति शव मिला।
सूचना पर नगर थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह और जसीडीह थाना प्रभारी विक्रम प्रताप सिंह घटनास्थल पर सदल बल पहुंचे।
जसीडीह थाना व नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर ही यह मंथन करना शुरू कर दिया कि आखिर किस थाना क्षेत्र में यह घटना घटित हुई हैं।
सीमांकन को लेकर मामले की सूचना अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को दी।
सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पवन कुमार पहुंचे और सीमांकन देखकर जसीडीह पुलिस के क्षेत्र में घटना घटित की जानकारी दी और जसीडीह पुलिस को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने का निर्देश दिया।
जब पुलिस ने स्थानीय की मदद से शव को निकाला तो पता चला कि शव की गला रेत कर हत्या कर दिया गया है और साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से उसके शरीर में रस्सी बांधकर उसमें पत्थर बांध दिया हैं।
मृतक की उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच बतायी गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस संबंध में एसडीपीओ ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।
मृतक की पहचान भी कराने की कोशिश की जा रही है। प्रथम दृष्टया में हत्या का मामला लग रहा है। पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारण का स्पष्ट पता चल पाएगा।