देवघर उपायुक्त ने बाबा मंदिर का निरीक्षण कर विधि-व्यवस्था का लिया जायजा

News Aroma Media
1 Min Read

देवघर: नव वर्ष (New Year) पर उमड़ने वाले श्रद्धालुओं (Devotees) की भीड़ को देखते हुए उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने सोमवार को बाबा बैद्यनाथ मंदिर (Baba Baidyanath Temple) पहुंचकर सुरक्षा, विधि-व्यवस्था का जायजा लिया ।

देवघर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने बाबा मंदिर का निरीक्षण कर विधि-व्यवस्था का लिया जायजा - Deoghar Deputy Commissioner Manjunath Bhajantri inspected the Baba temple and reviewed the law and order

उन्होंने मंदिर प्रांगण (Temple Courtyard) का निरीक्षण कर नव वर्ष, बसंत पंचमी (Basant Panchami) को लेकर की जा रही व्यवस्थाओं, श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिया।

देवघर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने बाबा मंदिर का निरीक्षण कर विधि-व्यवस्था का लिया जायजा - Deoghar Deputy Commissioner Manjunath Bhajantri inspected the Baba temple and reviewed the law and order

DC ने किया निरक्षण

DC ने थर्मोकोल और प्लास्टिक मुक्त बाबा मंदिर प्रांगण व आसपास के क्षेत्र बनाने की दिशा में JSLPS की दीदियों द्वारा स्वनिर्मित पूजन सामग्रियों में उपयोग होने वाले मिट्टी के विभिन्न बर्तन, पत्तों के बने दोना, पत्तल, प्लेट, एवं बांस से बनने वाले टोकरी, डलिया आदि कार्यो में लगने वाले सामानों के लगाए गए अस्थाई स्टॉल (Temporary stall) का निरीक्षण किया।

- Advertisement -
sikkim-ad

देवघर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने बाबा मंदिर का निरीक्षण कर विधि-व्यवस्था का लिया जायजा - Deoghar Deputy Commissioner Manjunath Bhajantri inspected the Baba temple and reviewed the law and order

साथ ही पूजन सामग्रियों के विक्रय में लगे JSLPS कि दीदियों से बातचीत करते हुए उपायुक्त ने उनके कार्यों व प्रयासों की सराहना करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों (Department Officials) को सखी मंडल की दीदियों द्वारा बनाए जा रहे सामग्रियों के उत्पादन को बेहतर करते हुए किए जाने वाले कार्यों के संबंध में आवश्यक व महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

Share This Article