देवघर: उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में आज देवघर एयरपोर्ट निर्माण कार्य के प्रगति की समीक्षा बैठक का आयोजन प्रोजेक्ट भवन हवाई अड्डा में किया गया।
इस दौरान उपायुक्त द्वारा पूर्व में दिये गये दिशा-निर्देशों के अनुपालन की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए पूर्ण हो चुके कार्यों की वास्तुस्थिति से अवगत हुए।
साथ हीं कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, देवघर को निदेशित करते हुए कहा कि एयरपोर्ट परिसर के बाहर बिजली के खम्भों व तारों को हटाने के कार्य को 21 जनवरी, 2021 तक पूर्ण करते हुए एयरपोर्ट परिसर के अंदर बिजली के तारों को भूमितगत करने के कार्य को और भी गति के साथ पूर्ण कर लें।
वहीं पेयजल व्यवस्था के कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने संबंधित कार्यपालक अभियंता को निदेशित करते हुए कहा कि बचे हुए बोरवेल में मोटर पम्प लगाने के कार्य को 10 दिसम्बर, 2020 तक पूर्ण करते हुए प्रगति प्रतिवेदन उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करें।
साथ हीं एयरपोर्ट परिसर में नगर निगम द्वारा पाईपलाईन के माध्यम से पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि देवघर एयरपोर्ट में पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से कार्य को गति देते हुए बेहतर विकल्प व्यवस्था जल्द तैयार करें।
इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त श्री मंजुनाथ भजंत्री द्वारा एयरपोर्ट परिसर के अंदर व बाहर चल रहे पेड़ों के छंटाई, कटाई व पेड़ों के डम्पिंग के कार्यों की समीक्षा करते हुए 5 दिसम्बर, 2020 तक पूर्ण कर लेने का निदेश दिया गया।