देवघर: पाथरोल थाना क्षेत्र अंतर्गत खमरबाद गांव में रविवार को विक्षिप्त का शव मिला। कुछ दिनों से वह इस इलाक़े में भटक रहा था। रविवार को बीच डंगाल पर उसकी मौत हो गई।
लोगों का कहना था कि ठंड में खुले आसमान के नीचे रहने से विक्षिप्त की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोर्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।