देवघर : पशु दवा दुकानदार से 18 हजार घूस लेते ड्रग इंस्पेक्टर सहित सहयोगी गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

देवघर: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो दुमका (Anti Corruption Bureau Dumka) की टीम ने बुधवार को देवघर के ड्रग इंस्पेक्टर (Drug Inspector) चंदन कश्यप और उसके एक सहयोगी को मधुपुर के चांदवारी में पशु दवा दुकानदार (Veterinary medicine shop) आदिल रशीद से 18 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

पशु दवा विक्रेता आदिल रशीद ने बताया कि दुकान का लाइसेंस नवीनीकरण (License Renewal) करने के नाम पर ड्रग इंस्पेक्टर उनसे 50 हजार रुपये घूस मांग रहे था।

ACB टीम ने रिश्वत के रुपयों के साथ उन्हें गिरफ्तार कर लिया

फिलहाल पहली किस्त में 18 हजार रुपया देना तय हुआ था। इसके बाद गत 21 नवंबर को उन्होंने इसकी शिकायत एसीबी दुमका और रांची में किया था।

बुधवार को पैसे देने की बात तय हुई थी। इसकी सूचना उन्होंने ACB Team ने मधुपुर पहुंचकर जाल बिछाया।

जैसे ही ड्रग इंस्पेक्टर (Drug Inspector) आदिल दवा दुकान पहुंचा और रिश्वत का 18 हजार रुपया लिया, वैसे ही दुमका DSP के नेतृत्व में ACB टीम ने रिश्वत के रुपयों के साथ उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद दोनों को ACB Team ने अपने साथ दुमका ले गई।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article