देवघर में हत्या के आरोप में पांच गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

देवघर: सरावां पुलिस ने बीते 23 अगस्त को आपसी विवाद में हुई मारपीट में एक व्यक्ति की मौत मामले में पांच हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक सरावां थाना क्षेत्र के बाराकोला गांव में रोहित मांझी व आरोपियों के बीच आपसी रंजिश में मारपीट हो गई थी, जिसमें रोहित गंभीर रूप से जख्मी हो गया था।

उसके परिजनों ने आनन फानन में सरावां सीएचसी में भर्ती कराया गया था, जहां के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया था। सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने रोहित को मृत घोषित कर दिया था।

इसके बाद सरावां पुलिस ने हत्या की धारा जोड़ते हुए अनुसंधान शुरू की और महज 24 घंटे के भीतर कांड में शामिल बच्चू मांझी, रंजीत मांझी, बटाली मांझी, गोपाल मांझी, व बिच्छू मांझी को गिरफ्तार कर लिया।

साथ ही घटना में प्रयुक्त हथियार में एक कुल्हाड़ी, एक लाठी व एक मोटरसाइकिल में हवा देने वाला पंप बरामद किया हैं। सभी गिरफ्तार आरोपितों को पुलिस जेल भेजने की तैयारी में जुटी हुई है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article