देवघर: आसनसोल मंडल रेल के पीआरओ शुभम चंद्र मंडल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते बताया कि जसीडीह पुणे स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है ।
उन्होंने बताया कि 01427 पुणे जसीडीह स्पेशल ट्रेन 1 अक्टूबर से अगले आदेश तक प्रत्येक शुक्रवार को पुणे से 6:35 बजे खुलेगी तथा दूसरे दिन 15:45 बजे जसीडीह रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
वहीं, 01248 जसीडीह पुणे स्पेशल ट्रेन 3 अक्टूबर से अगले आदेश तक रविवार को जसीडीह से 20:25 बजे खुलेगी तथा तीसरे दिन पुणे पहुंचेगी ।
इस ट्रेन का ठहराव झाझा क्यूल ,गया सासाराम, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन प्रयागराज ,छांवकी , मानिकपुर सतना कटनी, जबलपुर इटारसी खंडवा कोपरगांव अहमद नगर, तथा दौणड़ कार्ड लाइन से होकर जाएगी। इसमें सेकंड क्लास के साधारण डिब्बे शयनयान डिब्बे तथा वातानुकूलित डिब्बों की व्यवस्था होगी।
यहां देखें रांची रेलमंडल दक्षिण-पूर्व रेलवे ने सूची जारी
ट्रेन संख्या 05028 गोरखपुर-हटिया स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से सुबह 7:25 बजे के बजाय सुबह 7:20 बजे प्रस्थान करेगी। बोकारो स्टील सिटी-रांची पैसेंजर ट्रेन संख्या अब 08695, रांची-बोकारो स्टील सिटी पैसेंजर ट्रेन संख्या 08696 होगी।
हटिया-राउरकेला पैसेंजर की ट्रेन संख्या 08149 और राउरकेला-हटिया पैसेंजर ट्रेन संख्या 08150 होगी। हटिया-टाटानगर पैसेंजर ट्रेन संख्या 08196 और टाटानगर-हटिया पैसेंजर ट्रेन संख्या 08195 होगी।
इसके अलावा लोहरदगा-रांची पैसेंजर ट्रेन संख्या 08688, रांची-लोहरदगा पैसेंजर ट्रेन संख्या 08687 होगी। रांची-टोरी पैसेंजर ट्रेन संख्या 08689 व टोरी-रांची-पैसेंजर ट्रेन संख्या 08690 होगी। रांची-लोहरदगा-रांची पैंसेजर ट्रेन संख्या 08691 और 08692, 08693, 08694 रहेगी।
गया इंटरसिटी के समय में बदलाव
एक अक्तूबर से डेहरी ऑन सोन-धनबाद-गया इंटरसिटी डेहरी से चल कर रात 9:44 बजे के बजाय रात 9:19 बजे ही तेतुलमारी पहुंच जाएगी। लेकिन तेतुलमारी से धनबाद पहुंचने में ट्रेन एक घंटे लेगी और रात 10:20 बजे धनबाद पहुंचेगी।
अभी इंटरसिटी का धनबाद पहुंचने का समय रात 10:25 बजे निर्धारित है। गया इंटरसिटी का गोमो में व्यापक रूप से समय परिवर्तित किया गया है।
कोहरे के कारण रद्द रहेगी आनंदविहार साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
जाड़े के मौसम में कोहरे के कारण हटिया और आनंद विहार तक जाने वाली ट्रेन रद्द रहेगी। इसमें ट्रेन संख्या 02583 हटिया-आनंद विहार टर्मिनल त्रि साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दो दिसंबर से 30 दिसंबर तक हटिया से रद्द रहेगी।
इसके अलावा ट्रेन संख्या 02584 आनंदविहार-हटिया स्पेशल ट्रेन एक दिसंबर से 31 दिसंबर तक रद्द रहेगी।