देवघर: जिले के मधुपुर स्थित बावन बीघा निवासी बैंक कर्मी विनोद कुमार मालाकार (59) का सोमवार कि सुबह सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर बैंक कर्मी के शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया।
बताया जाता है कि बैंक कर्मी विनोद कुमार मालाकार गिरिडीह के मटरुका केनरा बैंक शाखा में केसियर के पद पर कार्यरत थे।
वह प्रतिदिन की तरह सोमवार को भी सुबह अपने बाइक से बैंक जाने के लिये निकले थे।
सुगापहड़ी गाँव के समीप उनका बाईक अनियंत्रित होकर सडक किनारे एक पेड़ में जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे किनारे गड्ढे में जा गिरे। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।